Friday , September 20 2024

India vs Australia : आस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह की होगी अगिन परीक्षा, जानिए कैसी होगी भारतीय प्लेइंग 11

India vs Australia, World Cup 2023 :  भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार(Suryakumar) यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप मैच से पहले दो अलग-अलग सत्रों में बल्लेबाजी का अभ्यास किया और इस दौरान उन्होंने टी20 अंदाज में बेखौफ बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान नेट अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखे हुए थे। वह मैदान में श्रेयस अय्यर के साथ 10 मिनट तब बात करते दिखे। रोहित अय्यर को पुल और हुक शॉट को सही से खेलने के बारे में बता रहे थे।

सूर्यकुमार(Suryakumar) ने नेट सत्र में अपने टी20 प्रारूप के शॉट पर ध्यान दिया। वह कलाई की मदद से स्क्वायर के क्षेत्र में शॉट लगाने के साथ बायें हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने की गेंदों पर ‘सुपला’ शॉट भी खेलते दिखे। वह एक नेट पर अपना सत्र पूरा करने के बाद दूसरे नेट पर अभ्यास करने लगे।

नेट सत्र में ईशान किशन हालांकि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे थे। शुभमन गिल के बीमार होने के बाद ईशान को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। विराट कोहली के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों को भी बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी।

एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को डेंगू होने का संदेह है और उनका रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अब तक उनकी बीमारी की प्रकृति की पुष्टि नहीं की है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी 36 घंटे तक इंतजार करेंगे ।

 Read Also: भारत-पाक मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, ” वर्ल्ड कप जीतना इतना जरूरी है कि…..”

The post India vs Australia : आस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह की होगी अगिन परीक्षा, जानिए कैसी होगी भारतीय प्लेइंग 11 first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.