Asian Games 2023: पंजाबी शेरों ने रचा इतिहास, स्वर्ण पदक पाने में 10 खिलाड़ी पंजाबी

Asian Games 2023: पंजाब के शेरों ने इतिहास रचते हुए चक दे इंडिया के नारे को बुलंद कर दिया है. एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली भारतीय हॉकी टीम के 10 खिलाड़ी पंजाबी हैं. जिनमें से 5 जालंधर की संसारपुर अकादमी से बाहर आए हैं. संसारपुर ने फिर से साबित कर दिया कि उनकी नर्सरी विश्व की नंबर वन है. वहीं हॉकी से जुड़े खिलाड़ियों ने बताया कि पूरी टीम ने एकसाथ मिलकर खेला. जबकि इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भारत का ध्वजवाहक बना दिया गया था, यदपि उसी समय भारतीय हॉकी टीम उत्साह से पूरी तरह भर गई थी.

चीफ नितिन कोहली का बयान

वहीं हॉकी के चीफ नितिन कोहली ने बताया कि, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान को जब भारत के 654 खिलाड़ियों को लीड करने के लिए ध्वजवाहक बना दिया गया था तो, उसी वक्त ये तय हो गया था कि, पंजाबी तिरंगे की शान को बरकरार रखना बहुत जरूरी है. जबकि एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ व ये ऊर्जा फाइनल में दिखाई दे दी. कोहली आगे कहते हैं कि, एशियाई खेलो में पंजाबियों ने अपना दमखम दिखा कर बड़ा इतिहास दोहराया है. एशियन खेलों में फाइनल में स्वर्ण पदक जीत कर ओलिंपिक खेलों में अपना स्थान बनाया है. वहीं भारतीय हॉकी टीम के 10 खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले हैं. जिनमें से 5 खिलाड़ी हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, वरुण, सुखजीत, हॉकी की नर्सरी माने जाने वाले जालंधर से हैं.

भारत ने रचा इतिहास

भारत ने इस एशियाई खेलों में पूरे मुकाबलों में पाकिस्तान समेत 4 टीमों पर 2 अंकों वाली जीत पाकर पुराने दिनों की याद को ताजा कर दिया है. वहीं परंपरागत प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पाकिस्तान को 10-2 से हराना टीम की हिम्मत बढ़ाने जैसा था, वहीं पाकिस्तान पर एक बड़ी जीत ने भारतीय हॉकी टीम में एक अलग उत्साह देखने को मिला है. जबकि एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने टोटल 68 गोल दागे हैं, इसके साथ ही खिलाफ में सिर्फ 9 गोले लगे हैं.