Tuesday , May 14 2024

टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में बुरी तरह फ्लॉप! सिराज की बत्ती गुल तो गिल ने भी दिया धोखा, रोहित-कोहली ने भी कटाई नाक

Team India : विश्व कप 2023 की शुरुआत होने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. इसी बीच ICC ने खिलाड़ियों की और टीमों की ताज़ा रैंकिंग को जारी किया है. ICC द्वारा जारी किए गए हालिया रैंकिंग को देखे तो उसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कम होते हुए नज़र आ रहा है. ICC के द्वारा जारी किए गए बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल नज़र आ रहा है. हाल ही में जारी किए गए रैंकिंग्स में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया की नाक काटते हुए नज़र आ रहे है.

गिल के पास था नंबर 1 बनने का मौका

ICC द्वारा हाल ही में जारी हुए वनडे में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में बाबर आज़म 857 अंक के साथ नंबर 1 पर कायम है. वहीं भारतीय ओपनर शुभमन गिल के रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद है उनके पास इस समय 847 अंक है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए वनडे सीरीज में भी शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज में खेले 2 मुक़ाबलों में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी. अगर शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मुक़ाबला खेलते तो उनके पास बाबर आज़म को पछाड़कर नंबर 1 बनने का मौका था.

रोहित-कोहली ने भी कटाई टीम इंडिया की नाक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टीम इंडिया की नाक कटाई है. वनडे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली ICC बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाज़ों में भी मौजूद नहीं है. रोहित शर्मा 11वें पायदान है वहीं विराट कोहली भी 9वें पायदान पर मौजूद है. ऐसे में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने ICC बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टीम इंडिया की नाक कटाई है.

खतरे में पड़ सकती है सिराज की बादशाहत

ICC ODI गेंदबाज़ो की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज इस समय 680 अंक के साथ 1 नंबर पर मौजूद है. सिराज ने हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए है. इसी प्रदर्शन के चलते सिराज गेंदबाज़ो की रैंकिंग में 9 वें पायदान से सीधा 1 वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

वहीं गेंदबाज़ो की ODI रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड 669 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं. ऐसे में अगर सिराज के वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मुक़ाबले कुछ खास नहीं जाते है तो उनसे नंबर 1 का पायदान छीन सकता है.

 Read Also: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग 11 से ईशान किशन को किया टीम से बाहर, ये खूंखार बल्लेबाज-विकेटकीपर हुआ टीम में शामिल

The post टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में बुरी तरह फ्लॉप! सिराज की बत्ती गुल तो गिल ने भी दिया धोखा, रोहित-कोहली ने भी कटाई नाक first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.