Saturday , July 27 2024

पंजाब में पाँचवे दिन 209 नामांकन-पत्र दाखि़लः सिबिन सी

14 मई नामांकन-पत्र भरने का अंतिम दिन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

चंडीगढ़ :

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोक सभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के पाँचवे दिन 13 लोक सभा सीटों के लिए 209 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं।

गुरदासपुर से 29 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये हैं। इनमें आम आदमी पार्टी से अमनशेर सिंह शेरी कलसी और शिरोमणि अकाली दल से डा. दलजीत सिंह चीमा के नाम शामिल हैं।

अमृतसर से 21 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें आम आदमी पार्टी से कुलदीप सिंह धालीवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से गुरजीत सिंह औजला और बहुजन समाज पार्टी से विशाल सिद्धू के नाम शामिल हैं।

खडूर साहिब से 20 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल की तरफ से विरसा सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से कुलबीर सिंह ज़ीरा और आम आदमी पार्टी की तरफ से लालजीत सिंह भुल्लर के नाम शामिल हैं।

जालंधर से 10 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी की तरफ से पवन कुमार टीनू और सीपीआइ ( एम) की तरफ से प्रशोतम लाल के नाम शामिल हैं।

होशियारपुर से 8 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये हैं। इनमें शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सोहन सिंह, भारतीय जनता पार्टी से अनीता और बहुजन समाज पार्टी से रणजीत कुमार के नाम शामिल हैं।

आनंदपुर साहिब से 19 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से विजय इंद्र सिंगला के नाम शामल हैं।

लुधियाना से 19 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग, शिरोमणि अकाली दल से रणजीत सिंह ढिल्लों और आम आदमी पार्टी से अशोक पराशर पप्पी के नाम शामिल हैं।

फतेहगढ़ साहिब से 6 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बिकरमजीत सिंह के नाम शामिल हैं।

फरीदकोट से 8 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से अमरजीत कौर के नाम शामिल हैं।

बठिंडा से 14 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परमपाल कौर सिद्धू के नाम शामिल हैं।

संगरूर से 16 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरमीत सिंह हेयर, भारतीय जनता पार्टी से अरविन्द खन्ना, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इकबाल सिंह झुन्दा और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सिमरनजीत सिंह मान के नाम शामिल हैं।

पटियाला से 21 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परनीत कौर और आम आदमी पार्टी की तरफ से बलबीर सिंह के नाम शामिल हैं।

फ़िरोज़पुर से 18 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से शेर सिंह, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सुरिन्दर कम्बोज़, आम आदमी पार्टी की तरफ से जगदीप सिंह और भारतीय जनता पार्टी से गुरमीत सिंह सोढी के नाम शामिल हैं।

सिबिन सी ने बताया कि 14 मई नामांकन-पत्र दाखि़ल करने का अंतिम दिन है जबकि 15 मई को नामांकन-पत्रों की पड़ताल की जायेगी और 17 मई को नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे।