Monday , May 20 2024

गुलदार के हमले में महिला की मौत,बच्चे को छोड़कर स्कूल से लौट रही थी महिला

उत्तराखंड में इन दिनों गुलदार और बाघ के हमले की घटनाएं आए दिन प्रकाश में आ रही हैं। इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों में दहशत है। पौड़ी जिले में कोटद्वार के निकट दुगड्डा प्रखंड में एक महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला। महिला स्कूल में बच्चों को छोड़कर घर लौट रही थी। इस दौरान वह इस हमले की शिकार हो गई।
प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम गोदी बड़ी निवासी रीना देवी (38) पत्नी मनोज चौधरी मंगलवार सुबह गांव से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा गई। बताया जा रहा है कि वापसी में गांव के समीप ही रीना देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों के भीतर ले गया। गांव से दुगड्डा की ओर आ रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देख इसकी जानकारी गांव में दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल के आसपास तलाश की तो कुछ दूर झाड़ियों रीना देवी का शव मिला। समीप ही गुलदार भी बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इस गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बनाया था। घटना के बाद से परिवार में गमगीन माहौल है। वहीं ग्रामीणों में रोष है। वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है।