Saturday , July 27 2024

किसान आंदोलन का असर : कई ट्रेनें कैंसिल, कई चल रही घंटों लेट, यहां देखें सूची

जयपुर. उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के अंतर्गत आनेवाले शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. इस कारण रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते करीब 22 मई तक रेल मार्ग प्रभावित रहने की संभावना है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के कारण हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना- चूरू रेलसेवा, भिवानी-धुरी रेलसेवा, धुरी-सिरसा रेलसेवा, सिरसा-लुधियानारेलसेवा, चूरू-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, लुधियाना भिवानी रेलसेवा, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, हिसार- अमृतसर रेलसेवा, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश रेलसेवा और ऋषिकेश श्रीगंगानगर रेलसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी.

कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी ये ट्रेन

श्रीगंगानगर-अंबाला, अम्बाला-श्रीगंगानगर, बाड़मेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर, ऋषिकेश-बाडमेर, बाडमेर-ऋषिकेश आदि ट्रेनें कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी. इसी प्रकार अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी लुधियाना होकर, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा लुधियाना-धूरी-जाखल होकर, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा अंबाला पानीपत-रोहतक-दोभभाली-मेहम हांसी-हिसार होकर और भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा हिसार-हांसी-मेहम डोभभाली-रोहतक-पानीपत-अंबाला होकर चलेंगी.

ये ट्रेनें चल रही घंटों लेट

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे लेट, दरभंगा से पुरानी दिल्ली समर स्पेशल 17 घंटे लेट, अमृतसर से बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, आगरा कैंट से होशियारपुर 15 घंटे लेट, अमृतसर से सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 13 घंटे लेट और जम्मूतवी से गोरखपुर भी 13 घंटे लेट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *