Friday , May 10 2024

विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर भारत: मदन कौशिक

देहरादून (देशराज)। मानव चेतना केंद्र ऋषिकेश में भाजपा के देहरादून जिले के प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर वक्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विदेशी भी हमारी ताकत का लोहा मान रहे हैं। ये भारत की ताकत का ही प्रभाव है कि यूक्रेन-रशिया युद्ध के दौरान जो छात्र भारत का झंडा लेकर निकले, उनको रोका नहीं गया। पीएम मोदी की पहल के बाद अब सारे देश आतंकवाद की एक सुर में बुराई कर रहे हैं। कोरोनाकाल मे देश में वैक्सीन का निर्माण करके विदेशों को भी मदद पहुंचाना भारत को गौरव प्रदान करता है। भारत जल्द ही विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को समाप्त करने का कितना ही प्रयास किया गया, किन्तु गुरु तेगबहादुर और गुरुगोविंद सिंह जैसे महापुरुषों ने स्वयं का बलिदान कर दिया। लेकिन सनातन संस्कृति को जीवित रखा। मौके पर जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, पूर्व दायित्वधारी आदित्य कोठारी, सुदेश कंडवाल, अरुण मित्तल, मधु चौहान, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं, देवेंद्र दत्त सकलानी, धनेश उनियाल, संदीप गुप्ता, संपूर्ण सिंह रावत, मठोर सिंह, विनोद कश्यप, पंकज शर्मा, राजेश जुगलान, नीलम चमोली, प्रदीप नेगी, संतोष रावत, संजय शास्त्री, दिनेश सती, अशोक राज पंवार, राजेन्द्र मनवाल, राजकुमार राज, मंजू नेगी, सरिता जोशी आदि उपस्थित रहे।