Sunday , April 28 2024

दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार

इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही हैं जेल में
खबर खास, नई दिल्ली :
दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर ही लिया। ईडी की टीम गुरुवार शाम सात बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।
इस पूरे प्रकरण के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे। वहीं, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में फौरन सुनवाई की मांग को लेकर अपील की है। केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले सिटिंग सीएम हैं।
दरअसल इससे पहले गुरुवार दोपहर को हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। केजरीवाल ने अदालत से यह भरोसा मांगा था कि पूछताछ के लिए ईडी के पास जाने के दौरान उन्हें गिरफ‌तार नहीं किया जाए लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा और उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है।
इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 17 मार्च को नौवां समन भेजा था। जिसके खिलाफ केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंचे थे।
भाजपा की राजनीतिक टीम ईडी केजरीवाल की सोच को कभी कैद नहीं कर सकती : मान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने लिखा ‘भाजपा की राजनीतिक टीम यानि ईडी केजरीवाल की सोच को कभी कैद नहीं कर सकती है। आम आदमी पार्टी ही भाजपा को रोक सकती है। सोच को कभी दबाया नहीं जा सकता।’

The post दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.