Monday , May 13 2024

खेलों के उचित संचालन के लिए पंजाब सरकार ने खेल एसोसिएशन के लिए बनाया स्पोर्टस कोड

स्पोर्ट्स कोड लागू करने से पहले खेलों से संबंधित और आम लोगों से 10 मार्च तक मांगे सुझाव: मीत हेयर
सुझावों को शामिल करने के बाद ड्राफ्ट को दिया जाएगा अंतिम रूप
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब को खेल के क्षेत्र में फिर से देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के प्रयासों के तहत खेलों के उचित संचालन के लिए खेल एसोसिएशन के लिए स्पोर्टस कोड बनाया गया है।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों की बेहतरी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए राज्य में चल रही खेल एसोसिएशनों के बढिया प्रदर्शन के लिए खेल विभाग द्वारा विशेषज्ञों की राय से स्पोर्टस कोड का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इस कोड को लागू करने से पहले जनता की राय भी मांगी गई है ताकि इसे और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
मीत हेयर ने आगे बताया कि स्पोर्टस कोड लागू करने से पहले खेल जगत से जुड़े लोगों, संघों और आम जनता से सुझाव लेने के लिए विभाग की वेबसाइट www.pbsports.punjab.gov.in पर कोड की एक ड्राफ्ट कापी अपलोड कर दी गई है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति 10 मार्च 2024 तक विभाग के ईमेल [email protected] पर कोड संबंधी सुझाव दे सकता है ताकि खेल कोड को अंतिम रूप देने से पहले जनता की राय और खेल जगत से जुड़े लोगों के सुझावों को शामिल किया जा सके।
खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नई खेल नीति भी खेल विशेषज्ञों और आम जनता से सुझाव लेकर लागू की है, जिसके एशियाई खेलों में अच्छे नतीजे आए जब पंजाब के खिलाड़ियों ने 72 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए पहली बार 20 मेडल जीते । अब खेल विभाग ने स्पोर्ट्स कोड लागू करने की भी तैयारी कर ली है, जिसके लागू होने से राज्य में खेलों के प्रबंधन में बडा सुधार होगा।

The post खेलों के उचित संचालन के लिए पंजाब सरकार ने खेल एसोसिएशन के लिए बनाया स्पोर्टस कोड first appeared on Khabar Khaas.