Saturday , July 27 2024

सिबिन सी ने सांसद रवनीत बिट्टू की सरकारी रिहायश के नॉ डयू सर्टिफिकेट के बारे स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव से की रिपोर्ट तलब

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने लुधियाना से संसद मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बारे स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट माँगी है। इस शिकायत में रवनीत सिंह बिट्टू का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनको नॉ डयू सर्टिफिकेट ( एन. डी. सी.) जारी नहीं किया और अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है।
ज़िक्रयोग्य है कि रवनीत सिंह बिट्टू ने आवेदन-पत्र जमा करने के 48 घंटों के अंदर-अंदर लुधियाना के म्युंसिपल कमिश्नर की तरफ से एन. डी. सी. जारी न किये जाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन. डी. सी जारी न होने के कारण लोक सभा मतदान 2024 में हिस्सा लेने के लिए उनकी योग्यता में रुकावट पड़ी है।
इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रमुख सचिव को जल्दी जांच करके रिपोर्ट पेश करने के लिए लिखा है जिससे भारत निर्वाचन आयोग को इस मामले सम्बन्धी अवगत करवाया जा सके।