Saturday , April 27 2024

डा. बलजीत कौर ने ट्रांसजैंडरों की भलाई के लिए नीतियां बनाने को लेकर की बैठक

अधिकारियों को एनजीओ और अलग- अलग विभागों के साथ बैठक करने के दिए निर्देश
खबर खास, चंडीगढ:
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास और सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने ट्रांसजैंडरों की भलाई के लिए नीतियां बनाने को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ सिवलि सचिवालय स्थित अपने दफ्तर में मीटिंग की।
इस मीटिंग के दौरान विशेष मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास राजी पी. श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक डी. के तिवारी, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के डायरैक्टर डा. शेना अग्रवाल, विशेष सचिव विम्मी भुल्लर, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक के डायरैक्टर- कम- संयुक्त सचिव स. राज बहादर सिंह और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के डिप्टी डायरैक्टर अमरजीत सिंह भुल्लर के साथ ट्रांसजैंडर व्यक्तियों की भलाई के लिए नीतियाँ बनाने सम्बन्धी विस्तार में विचार-विमर्श किया गया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन नीतियों का उद्देश्य ट्रांसजैंडर समुदाय के लिए आदर, सम्मान और समर्थन का माहौल पैदा करना है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से इन व्यक्तियों के विरुद्ध भेदभाव को रोकने सम्बन्धी और ट्रांसजैंडर समुदाय के लिए एक समान और सहायक माहौल सृजन करने आदि के लिए नीतियाँ बनाईं जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा ट्रांसजैंडरों का जीवन आसान बनाने के लिए यत्न किये जा रहे हैं।
डा. बलजीत कौर ने अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, वित्त विभाग और एन. जी. ओज के साथ ट्रांसजैंडर व्यक्तियों की भलाई के लिए नीतियाँ बनाने के लिए मीटिंग करने के निर्देश दिए।

The post डा. बलजीत कौर ने ट्रांसजैंडरों की भलाई के लिए नीतियां बनाने को लेकर की बैठक first appeared on Khabar Khaas.