Wednesday , May 8 2024

पत्नी और नव जन्मी बेटी के साथ श्री हरिमंदिर समेत धार्मिक स्थानों पर शीश नवाने पहुंचे मुख्यमंत्री मान

सीएम मान अपने परिवार सहित श्री हरमंदिर साहिब, श्री दुर्गियाना मंदिर, भगवान श्री वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर गुरु चरणों में हुए नतमस्तक, पंजाब की प्रगति, समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की प्रार्थना

खबर खास, चंडीगढ़/अमृतसर :

मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार और नवजात बेटी नियामत कौर मान के साथ श्री हरमंदिर साहिब, श्री दुर्गियाना मंदिर, भगवान श्री वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर नतमस्तक हुए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए अमृतसर में पहुंचे हुए थे। शुक्रवार सुबह सीएम मान ने अपने परिवार के साथ पवित्र शहर अमृतसर के धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक हो पंजाब की खुशहाली के लिए अरदास की। इस अवसर पर मान ने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पिछले माह ‘वाहेगुरु दी नियामत’ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, इसलिए वह आज अपने परिवार के साथ ईश्वर को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देने के लिए यहां आए हैं। मान के साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान व उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल भी उपस्थित थे।

भगवंत मान ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए किसी भी राजनीतिक मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वह यहां केवल पंजाब की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और ‘रंगला पंजाब’ के लिए काम करते रहने की शक्ति के लिए भी प्रार्थना की।

मान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पंजाब में सभी धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहते हैं। हम गुरुपर्व, ईद और रामनवमी के त्योहार एक साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाबियों के बीच सदैव सांप्रदायिक सद्भाव और एकता तथा उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं।