Saturday , April 27 2024

Huge Discount : SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G खरीदें आधे दाम में, वो भी फ्लिपकार्ट से

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G Deal, SAMSUNG Galaxy Z Flip4 Discount: SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G खरीदें आधे दाम में, वो भी फ्लिपकार्ट से क्या आप भी जानना चाहते हैं कैसे? तो आइये हम आपको समझाते हैं। इसके लिए आप आर्टिकल में बने रहें। फ्लिपकार्ट पर अगर आपको कोई फ्लिप स्मार्टफोन खरीदना है तो SAMSUNG Galaxy Z Flip4 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये स्मार्टफोन देखने में तो स्टाइलिश है ही, साथ ही इसमें काफी दमदार फीचर्स भी मिल जाते हैं. ये स्मार्टफोन अपनी खूबियों से ज्यादा अपने डिजाइन की वजह से पसंद किया जाता है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट से इसे खरीदना आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर ग्राहकों को इसकी खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

 Read Also: WhatsApp New featurs comming soon: WhatsApp पर जल्द ही आ रहे हैं 3 कमाल के फीचर, तुरंत जान लें

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G पर कितना है डिस्काउंट

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G
SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G

फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है और ये एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी है. इसकी खरीदारी पर ग्राहक अब तक का सबसे भारी डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि ये एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, ऐसे में ग्राहकों को इसकी असल कीमत से काफी कम कीमत पर ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G 8 GB RAM

अगर बात करें डिस्काउंट की तो सबसे पहले जान लीजिए कि SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 256 GB) (8 GB RAM) स्मार्टफोन की असल कीमत वैसे तो 1,06,999 रुपये है हालांकि ग्राहकों को इसकी खरीद पर पहले से ही 39 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक ये स्मार्टफोन सिर्फ 64,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. हालांकि डिस्काउंट और ऑफर का सिलसिला यहीं नहीं थमेगा क्योंकि ग्राहक चाहें तो और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं.

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G पर एक्सचेंज ऑफर

64,999 रुपये की कीमत पर ग्राहक और भी भारी डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. दरअसल स्मार्टफोन की खरीदारी पर ग्राहकों को 54,990 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ग्राहक इस बोनस को हासिल करने के लिए अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं. अगर एक्सचेंज बोनस पूरा मिल जाता है तो ग्राहक इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

 Read Also: Ben Stokes bowled video : रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, बेन स्टोक्स खड़े-खड़े हुए बोल्ड, देखें वीडियो