Monday , May 20 2024

एसएसपी खख की पहल, तेजस्विनी वशिष्ट को बनाया एक दिन का एसएसपी

खबर खास, मालेरकोटला :
मालेरकोटला पुलिस ने पहलकदमी करते हुए 10वीं कक्षा की छात्रा तेजस्विनी वशिष्ट को एक दिन के लिए आनरेरी सीनियर पुलिस कप्तान यानि एसएसपी बनाया है। एक दिन की एसएसपी तेजस्विनी का स्वागत एसपी स्वर्णजीत कौर ने फुलों का गुलदस्ता देकर किया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य तेजस्विनी जैसे होनहार छात्रों को पुलिस प्रशासन का अनुभव करने का एक अनमोल मौका प्रदान करना है।जिला पुलिस हैडक्वाटर में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय एसएसजैन माडल स्कूल की छात्रा वशिष्ट ने मालेरकोटला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख से चार्ज संभाला। इस मौके पर स्कूल के कुल 25 छात्रा उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से अपने दिनचर्या के तौर पर छात्रा ने जनता की शिकायतों की समीक्षा की और कानून एवं व्यवस्था की अहम बैठकों में हिस्सा लिया। इसके अलावा उसने पुलिस के कामकाज को जानने के लिए विभिन्न थानों और यूनिटों का दौरा भी किया।
एसएसपी खख ने अपने संदेश में कहा कि ‘मैं नौजवानों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने की सलाह देता हूं और अपनी ऊर्जा को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सख्त मेहनत करने पर केंद्रित करना चाहता हूं। हम नौजवान लड़कियों को यह महसूस करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वह समर्पण के जरिए किसी भी क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त कर सकती हैं।’वहीं, छात्रा तेजस्विनी ने कहा कि यह एक शानदार सीखने का तर्जुबा था और उसने मुझे कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को पेश आ रही चुनौतियों के बारे में व्यवहारिक समझ दी है।
गौर रहे कि इससे पहले नवंबर 2023 में मालेरकोटला पुलिस ने नौंवी कक्षा की छात्र पलक शर्मा को ऐसे एक यूथ आउटरीच पहलकदमी के पहले मौके पर एक दिन का एसएसपी के तौर पर सेवा करने का मौका दिया गया था।

The post एसएसपी खख की पहल, तेजस्विनी वशिष्ट को बनाया एक दिन का एसएसपी first appeared on Khabar Khaas.