Sunday , April 28 2024

भारत ही नहीं इंग्लैंड को भी लगा तगड़ा झटका! मैच विनर स्पिनर हुआ घायल, बेन स्टोक्स की बड़ी टेंशन

India vs England 2nd test match : इंग्लैंड को भी लगा तगड़ा झटका मैच विनर स्पिनर हुआ घायल आपको बता दें, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। जैक लीच को सीरीज के पहले मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी, वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इस प्रकार भारत ही नहीं इंग्लैंड टीम भी घायल है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कौन सा खिलाड़ी लेगा इस दिग्गज की जगह।

India vs England पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले जहां इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी थी, वहीं इंग्लैंड को भी एक झटका लग सकता है। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों ही चोटों के चलते दूसरे टेस्ट मैच से आउट हो चुके हैं और अब इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच इंग्लैंड के प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं।

 Read Also: IND vs ENG, Ravindra Jadeja : हैदराबाद टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे रविंद्र जडेजा क्या दूसरे मैच में खेलना मुश्किल?

दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं….

पहले टेस्ट मैच के दौरान जैक लीच को घुटने में चोट लगी थी और अब वह इस चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड की ओर से पहले टेस्ट मैच में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर प्लेइंग XI का हिस्सा थे, जबकि मार्क वुड के रूप में इकलौता पेसर खेला था। दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंड मैक्कलम ने इशारा किया था कि दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड चार स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ उतर सकता है, लेकिन जैक लीच की चोट के बाद यह संभव नजर नहीं आ रहा है।

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर पहले टेस्ट तक वीजा की दिक्कतों के चलते भारत नहीं पहुंच पाए थे और ऐसे में इंग्लैंड ने रेहान अहमद, जैक लीच और टॉम हार्टले के रूप में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनरों को प्लेइंग XI में शामिल किया था, जबकि जो रूट ने भी दोनों पारियों में गेंदबाजी की थी। इतना ही नहीं रूट ने हैदराबाद टेस्ट मैच में कुल पांच विकेट भी लिए थे, जिसमें पहली पारी के चार विकेट भी शामिल हैं।

जैक लीच प्लेइंग XI से बाहर होते हैं तो…

अब अगर जैक लीच प्लेइंग XI से बाहर होते हैं तो ऐसे में शोएब बशीर को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। 20 साल के शोएब बशीर का इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना एकदम तय नजर आ रहा है। इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट 28 रनों से जीता था और इस तरह से इंग्लैंड सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैच से आउट हैं, जिनकी कमी टीम इंडिया के साथ-साथ क्रिकेट फैन्स को भी खूब खल रही है।

 Read Also: Samsung के इस धाकड़ फोन पर 14,000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट, देखें डिटेल्स