Sunday , May 5 2024

Sanjay Singh Arrest: बीजेपी दफ्तर के बाहर AAP कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प, संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ कर रहें प्रदर्शन

Sanjay Singh Arrest: कथित तौर पर दिल्ली शराब घोटाला मामले में कल शाम ईडी ने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी की. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर आप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

केजरीवाल के सामने खड़ी हुई कई चुनौती-

हाल ही में कुछ दिनों पहले जब संजय सिंह के घर पर छापेमारी हुई थी तो उस दौरान अरविंद केजरीवाल ईडी को चुनौती देते हुए कहा था कि, अगर हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं. वहीं अब संजय सिंह की गिरफ्तारी से केजरीवाल के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई है. क्योंकि संजय सिंह पार्टी की सभी जिम्मेदारी अकेले निभा रहे थे. संजय सिंह अरविंद केजरीवाल के सबसे पुराने और भरोसेमंद सिपहसालार हैं इसलिए उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल का राइट हैंड भी कहा जाता है.

आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आम आदमी पार्टी का कोई नेता किसी घोटाले में आरोपी ठहराया गया है. बल्कि इससे पहले भी पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. और इसके बाद दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया और अब इसी मामले में अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड यानी कि, संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.