Saturday , May 4 2024

बद्री विशाल मंदिर में दर्शन करने पहुँचे कई वीआईपी,4 लाख 80 हज़ार के करीब तीर्थयात्री दर्शन करने पहुँचे

जोशीमठ. सोमवार को भगवान बद्री विशाल के मंदिर में वीआईपी लोगों का तांता लगा रहा. इस बार अलग-अलग राज्यों से वीआईपी बद्रीनाथ धाम पहुंचे. वीआईपी के साथ-साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों का भी जमावड़ा लगा हुआ है. सोमवार को सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर रहे हैं. 4,80,000 से अधिक तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं.

बद्रीनाथ धाम में सबसे पहले कथावाचक रमेश भाई ओझा और स्वामी कैलाशानंद महाराज पहुंचे जिनका भव्य तरीके से बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने स्वागत किया. साथ ही उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए. उसके बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा की पत्नी रिंकी भूयाल शर्मा तथा डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किये. प्रसिद्ध कथा व्यास रमेश भाई ओझा तथा स्वामी कैलाशानंद महाराज ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन करते हुए भगवान सर्वजन‌हिताय की मनौती मांगी. भारत के उज्जवल भविष्य की कामना की.

मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा की पत्नी ने किए दर्शन

मंदिर परिसर में बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बद्री विशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की. सोमवार को ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा की पत्नी रिंकी भूयाल शर्मा सहित डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने भगवान बद्रीनाराण के दर्शन किये. इस अवसर पर बीकेटीसी उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान मौजूद रहे.