[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
शाहकोट हलके से कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया के भतीजे की कैनेडा में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वह अपने दोस्त के साथ राइडिंग पर गया था और 300 फुट गहरी खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक जसमेर सिंह निवासी साहला नगर मलसियां शाहकोट का रहने वाला था और जसमेर सिंह के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजमेर सिंह खालसा की शाहकोट और आसपास के इलाकों में अच्छी पहचान है।
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने कहा कि जसमेर सिंह की पत्नी और बच्चे पंजाब आए थे और कैनेडा लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे कि उन्हें मौत की खबर मिल गई। जल्द जसमेर के शव को लाने की तैयारियां की जा रही है। जिसके बाद उसकाअंतिम संस्कार किया जाएगा।