[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गई कंगना रनौत के थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के साथ किसान जत्थेबंदियों सहित और भी कई लोग खड़े हो गए हैं। इस मामले पर प्रैस कान्फ्रेंस में बयान देते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे इस मामले को लेकर बड़ा प्रक्रिया दी है।
किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि उन्हें इस बाबत पता चला है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पर्स और मोबाइल को लेकर हुई कहा सुनी के बाद एक महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा कि हालांकि बाद में महिला जवान की ओर से कही बात भी गौर करने लायक है। लड़की इस बात से आहत थी कि कंगना ने किसान आंदोलन में कहा कि था धरना देने वाली महिलाएं 100-200 रुपए लेकर बैठीं है। इसी बात का जिक्र लड़की ने भी किया है कि जब धरने को लेकर कंगना ने यह विवादित बयान दिया था तो वहां उसकी मां भी बैठी थीं। किसान नेता ने कहा कि अगर थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल के साथ कोई भी बेइंसाफी हुई तो वे उसका साथ देंगे। किसान नेता ने कहा कि अगर महिला कर्मचारी ने सिक्योरिटी चैक के दौरान कंगना को कुछ कहा भी है तो कंगना को एमपी बनने की धौंस नहीं जमानी चाहिए थी बल्कि साथ देना चाहिए था।
कंगना के थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर का कई लोग और जत्थेबंदियां समर्थन कर रही हैं। एक उद्योगपति की ओर से कुलविंदर को एक लाख रुपए देने की भी बात कही गई है। इसी कड़ी में हरियाणा के ऐलनाबाद से विधानसभा सदस्य अभय सिंह चौटाला की ओर से भी बड़ा बयान आया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके हुए लिखा है कि किसान देश का पेट भरता है और किसानों के बेटे बेटियां सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं। किसान क़ौम के आत्म-सम्मान को ठेस पहुँचाना ग़लत है। हम किसानी के लिए संघर्ष करने वाले अपने बेटे बेटियों के साथ मज़बूती से खड़े है…
किसान देश का पेट भरता है और किसानों के बेटे बेटियाँ सीमाओं पर देश की रक्षा करते है। किसान क़ौम के आत्म-सम्मान को ठेस पहुँचाना ग़लत है।
हम किसानी के लिए संघर्ष करने वाले अपने बेटे बेटियों के साथ मज़बूती से खड़े है…
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) June 6, 2024
क्या है मामला…
दरअसल, यह वाक्या तब का है जब कंगना गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली बैठक के लिए जा रही थीं। कहा जा रहा है कि कंगना को किसानों से जुड़े एक बयानों को लेकर यह थप्पड़ मारने की घटना सहनी पड़ी है। कंगना ने इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। अब उससे इस पूरे घटनाक्रम पर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर कंगना की पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर महिला CISF जवान कुलविंदर कौर के साथ बहस हुई, जिसके बाद कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर कंगना की प्रक्रिया भी आई थी…
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024