Saturday , July 27 2024

सीएम मान ने परिवार के साथ संगरूर के मंगवाल में लाइन में लगकर डाला वोट

[ad_1]

कहा – यह चुनाव पंजाब के लिए बेहद महत्वपूर्ण, पंजाब देश की राजनीति का केंद्र
इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रहेगी क्योंकि महंगाई से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित – भगवंत मान
खबर खास, संगरूर/चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगवाल(संगरूर) में अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पंजाब और देश के लोकतंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पंजाब देश की राजनीति का केंद्र है। इस बार भी केंद्र की सरकार में पंजाब का बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा पंजाब की वोटिंग हिस्ट्री रही है कि लोग भारी संख्या में आकर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि पंजाब के मतदाता जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग लोकसभा के लिए अच्छे और ईमानदार उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे, जो उनकी समस्याओं को समझते हों और उसका समाधान करने में सक्षम हों।
उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 25 दिन में 122 रैलियां और रोड शो किए। मैंने कोई भी हलका नहीं छोड़ा और हर जगह पर लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से अपने दो सालों के कार्यों के आधार पर वोट मांगा, जिसकी लोगों ने भी काफी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कई जगहों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की खबरें सुनी, लेकिन मैंने अपने प्रचार के दौरान ऐसी कोई भी गतिविधि या भाषण नहीं दिया जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। इसलिए इलेक्शन कमीशन के पास मेरी एक भी शिकायत नहीं है क्योंकि मैंने चुनाव के नियमों का पालन करते हुए प्रचार किया। हमने कभी भी चुनाव संहिता तोड़ने की कोशिश नहीं की।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी क्योंकि महंगाई से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके अलावा भी कई ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो महिलाओं के वोट को प्रभावित करेगा और चुनाव नतीजों में बड़ा उलटफेर करेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर ने कहा कि पंजाब की महिला वोटर बहुत समझदार हैं। वे ईमानदार और काम करने वाली सरकार को चुनेंगे। इस बार महिलाओं का वोट बदलाव के लिए होगा और इतिहास रचेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *