[ad_1]
हर एक वोट पटियाला के सुनहरी भविष्य को समर्पित करने की अपील
विकसित पटियाला का साक्षी बनेगा ईवीएम का बटन नंबर-4
खबर खास, पटियाला :
भारतीय जनता पार्टी की पटियाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी परनीत कौर ने बुधवार को शुतराणा, पातड़ा और घग्गा के कई गांवों में आयोजित चुनाव जनसभाओँ में अपना चुनाव प्रचार किया। शुतराणा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि पटियाला का सर्पक्षीय विकास भाजपा की जीत पर आधारित होगा।
उन्होंने कहा कि पटियाला की फतेह रैली में देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने पटियाला के साथ-साथ पंजाब को विकसित करने का जो संकल्प लिया है, उसमें पटियाला के हरेक वोटर को अपना योगदान देना जरूरी है। पटियाला के सुनहरी भविष्य के लिए कमल के फूल को वोट देने की अपील करते हुए परनीत कौर ने कहा कि मेरा पटियाला जिले के साथ 25 साल पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि इस समय दौरान पटियाला वासियों के साथ उनका जो भरोसा बना है, उसके दम पर वह दावे से कह सकती हैं कि केंद्र सरकार और पटियाला के बीच वह एक ब्रिज का कम करेंगी। जितना काम उन्होंने बीते 25 सालों में पटियाला के लिए किया है, उतना काम वह अगले पांच सालों में करके दिखाएंगी। उन्होंने कहा कि पटियाला का हरेक वोटर इस बात को ठीक से समझता है कि नरिंदर मोदी ने जो कोई वायदा किया उसे हर हाल में पूरा करके दिखाया।
भाजपा नेता परनीत कौर ने गांव कुलारां, काकराला, गांव मरोड़ी, गांव बादशाहपुर, न्यू अनाजमंडी शुतराणा, गांव अतालां और पातड़ा की चुनावी जनसभाओँ को संबोधित करते हुए लोगों के भारी इकट्ठ को बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार पटियाला जिले का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए तत्पर है, लेकिन उसके लिए उन्हें वोट की शक्ति से मजबूत बनाना आज समय की जरूरत है। ईवीएम के चार नंबर पर मौजूद कमल के फूल संबंधी जानकारी सांझा करते हुए परनीत कौर ने कहा कि 1 जून वोट डालते समय पटियाला और बच्चों के सुनहरी भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोटिंग मशीन का बटन दबाया जाए। हरेक व्यक्ति को ये बात पता होना चाहिए कि अकेले दम पर कांग्रेस या झाड़ू पार्टी केंद्र में सरकार नहीं बना सकते। आज पूरा देश जानता है कि नरिंदर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और वह ठीक से जानते हैं कि विकसित लोग, विकसित जिले और विकसित राज्य ही विकसित भारत का आधार हैं। भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि उन्हें महज पार्टी को बदला है, लेकिन वह खुद कभी न बदली हैं और न ही कभी बदल सकती हैं।
घग्गा की चुनाव जनसभा में भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि पटियाला के लोगों ने उन्हें बेटी जैसा प्यार देकर एक अटूट भरोसा दिया है, उसके आधार पर पंजाब और पटियाला के हितों की अध्यक्षता, महिलाओँ के सम्मान और सुरक्षा, हरेक बच्चे को विश्व स्तरीय शिक्षा देने, खुशहाल पटियाला बनाने, खेलों के लिए विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचा बनाते हुए पंजाब की रवायती खेलों को प्रफुलित करते हुए एक मजबूत नीति तैयार करने, किसानों की खुशहाली, उद्योगपतियों को अतिरिक्त सुविधाएं दिलाने, सेहतमंद पटियाला बनाने, सामाजिक सुरक्षा और खुशहाली, सुरक्षा और अच्छा साशन देने की गारंटी देती हैं।
इस अवसर पर भाजपा के हलका प्रभारी, मंडल प्रधान और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।