Saturday , July 27 2024

पंजाब के पूर्व एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों हुए कांग्रेस में शामिल, फिरोजपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

[ad_1]

कुछ ही दिन पहले ली थी वीआरएस
खबर खास, चंडीगढ:
पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले पूर्व आईपीएस अफसर और पंजाब के एडीजीपी रहे गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी और बेटे भी उनके साथ मौजूद रहे. अब चर्चा तेज है कि कांग्रेस गुरिंदर ढिल्लों को फिरोजपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
गौर रहे कि गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हाल ही में वीआरएस के लिए अप्लाई किया था, जिसे पंजाब सरकार ने मंजूर कर लिया था। उस समय से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह राजनीति में कदम रखने वाले हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद न करते हुए बस यह कहा था कि इस पर उनका परिवार फैसला करेगा. वीआरएस के 6 दिन बाद ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर के उन्होंने कयासों पर मुहर लगा दी।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कांग्रेस आलाकमान का स्वागत किया और कहा कि नेतृत्व की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वह शिद्दत से पूरा करेंगे।
गौर रहे कि पंजाब के पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने पंजाब में आतंकवाद और कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों में अपनी सेवाएं दीं। वीआरएस लेने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि अब वह पिंजरे से छूटा हुआ और आजाद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अब देखना होगा कि किस्मत उन्हें कहां लेकर जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *