Sunday , May 5 2024

विजिलेंस ने सीनियर सहायक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

आरोपी ने बैंक खाते में पहले डलवाए थे 20,000 रुपए
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी, लुधियाना के कार्यालय में तैनात सीनियर सहायक अमनदीप सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को एसएएस नगर मोहाली के गांव किशनपुरा के सतीश कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना यूनिट की आर्थिक अपराध शाखा (ई.ओ.डब्ल्यू.) से सम्पर्क करके आरोप लगाया कि उक्त कर्मचारी ने उसकी बेटी के जाति सर्टिफिकेट की जांच में मदद करने के बदले उससे एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। उसने आगे बताया कि उक्त आरोपी पहले भी उससे 20,000 रुपए ले चुका है, जो एोनो ऐप के द्वारा उसके बैंक खाते में भेजे गए थे और अब वह रिश्वत की बाकी रकम की मांग कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद ई.ओ.डब्ल्यू. की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की दूसरी किश्त के तौर पर 20,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्धी उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो के थाना ई.ओ.डब्ल्यू. लुधियाना यूनिट में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।