Wednesday , March 26 2025

Breaking : अकाली दल ने पंजाब और चंडीगढ़ समेत छह सीटों पर उतारे उम्मीदवार

[ad_1]

बठिंडा से चुनाव लड़ेंगी हरसिमतर, महिंदर केपी जालंधर से शिअद प्रत्याशी
खबर खास, चंडीगढ़ :
शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। जिसमें पंजाब की पांच और चंडीगढ़ सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।
चंडीगढ़ से हरदेव सैनी, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से महिंदर सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से हरसोहन सिंह ठंडल और फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) को टिकट दी गई है।
महिंदर सिंह केपी आज ही अकाली दल में शामिल हुए और उन्हें टिकट भी मिल गया।