[ad_1]
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाल दी जानकारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
एक ओर जहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उल्टी गिनती का क्रम शुरू हो गया है तो वहीं पंजाब की सियासत पूरी तरह से गर्मा गई है। इसी बीच कांग्रेस के मौजूदा सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर साफ किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
डिंपा खंडूर साहिब से कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी खंडूर साहिब से जिसे भी चुनाव मैदान में उतारेगी, वह उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फैसला कांग्रेस नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद ही लिया है। हालांकि डिंपा ने साफ किया कि वह 2027 में होने वाले विधानसभा में अपना भविष्य आजमाएंगे। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही वह 2027 होने वाले चुनावों में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस की ओर से जब उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी तो खडूर साहिब की टिकट पेंडिंग रख ली गई थी।