Friday , May 3 2024

पंजाब : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की छह उम्मीदवारों की सूची जारी

सांसद गुरजीत औजला और अमर सिंह पर दूसरी बार जताया विश्वास
खबर खास, चंडीगढ़ :
लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने पंजाब से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इस सूची में जिनका नाम शुमार है उसमें दो मौजूदा सांसदों को टिकट दी गई है। इनमें गुरजीत औजला और अमर सिंह शामिल हैं।
पंजाब में अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, जालंधर-एसी चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब-एसी अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैहरा और पटियाला से डा. धर्मवीर गांधी शामिल हैं।
गौर रहे कि कांग्रेस ने फरीदकोट से मोहम्मद सद्दीक और खडूर साहिब से सांसद जसबीर डिंपा की टिकट होल्ड कर ली है। यहां से किसी नए चेहरे को टिकट देने के कयास लगाए जा रहे हैं।
चार सीटों पर नए चेहरों पर कांग्रेस ने दांव खेला है। बठिंडा से पूर्व विधायक जीत महिंदर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अपनी पत्नी अमृता वड़िंग के लिए टिकट की पैरवी कर रहे थे लेकिन शायद बात नहीं बनी। जालंधर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को टिकट दी गई है और यहां से दिवंगत सांसद संतोख चौधरी परिवार की टिकट काट दी गई थी।
जबकि पटियाला से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए डा.धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया है। गांधी पहले पटियाला से आप के सांसद रह चुके हैं। इन्हीं ने आप की टिकट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को हराया था। लेकिन परनीत कौर अपने पति के भाजपा में शामिल होने के कुछ समय बाद कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हुईं हैं और वह भाजपा की टिकट पर यहां से उम्मीदवार हैं।