Tuesday , April 30 2024

दो साल से नंगे पांव घूम रहे पाल सिंह समाओ ने आखिरकार पहनी जूती, मूसेवाला के पिता ने पहनाई जूतियां

खबर खास, मानसा :
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई के पैदा होने की खुशी में मानसा के एक कलाकार पाल सिंह समाओं की ओर से धार्मिक समागम वाहेगुरु का शुकराना व कीर्तन दरबार करवाया गया। इस समागम में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान जहां सिद्धू की फॉर्च्यूनर 0008 वाला केक काटा रहा। खास बात यह थी कि करीब दो साल बाल पाल सिंह समाओ ने पैरों में जूती पहनी जिसे सिद्धू के पिता ने खुद उन्हें जूतियां पहनाई। इस दौरान बलकौर काफी भावुक दिखे।
गौर रहे कि सिद्धू की हत्या के बाद बाबा श्री चंद जी कल्चर व सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट समाओं प्रमुख एवं समाज सेवी पाल सिंह समाओं ने जूती पहननी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने शपथ ली कि जब सिद्धू की हवेली में खुशियां आएगी तब ही वह जूती पहनेंगे। इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तब से वह नंगे पांव ही रहे। लेकिन जैसे ही हवेली रौशन हुई और सिद्धू के भाई हुआ तो पहले तो उन्होंने धार्मिक समागम करवाया और उसके बाद उन्होंने जूती पहनी।