Thursday , May 2 2024

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, बोले प्रदेशाध्यक्ष जाखड़

‘नेताओं, आमजन और कार्यकर्ताओं की राय से लिया फैसला’
नहीं होगा अकाली दल से गठबंधन
खबर खास, चंडीगढ़ :
‘भारतीय जनता पंजाब चुनाव अकेले लड़ने जा रही है।’ यह कहना है भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ का। आज यहां एक वीडियो के माध्यम से जारी बयान में जाखड़ ने कहा कि भाजपा ने यह फैसला आम लोगों, कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय से लिया गया है।
जाखड़ ने कहा कि पार्टी का यह फैसला पंजाब के भविष्य, पंजाब की जवानी, किसानी, व्यापारी वर्ग, मजदूर और पिछड़ा वर्ग की बेहतरी और उन्नति के लिए लिया गया है। उन्हांने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब के लिए जो किया है वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों की फसलों का एक-एक दाना एमएसपी पर हर साल उठाया है। जिसके भुगतान की राशि एक सप्ताह के भीतर उनके खातों में पहुंची है।
जाखड़ ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरीडोर जिसके दर्शनों की चाह हर पंजाबी को लंबे समय से थी वह भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मांग पूरी की गई। जाखड़ ने कहा कि आगे भी पंजाब का सुनहरा भविष्य और सरहदों की मजबूती से ही पंजाब का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। इसके लिए भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
गौर रहे इससे पहले अकाली दल से भाजपा के गठबंधन की चर्चा जोरों पर थी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इसके पक्ष में थे लेकिन इसके बावजूद दोनों दलों में कई मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।

The post पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, बोले प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ first appeared on Khabar Khaas.