[ad_1]
आरोपियों से चार चोरी की बाईक, गैस सिलेंडर, टीवी समेत लाखों रुपए का सामान जब्त
लोकसभा चुनाव के चलते की जा रही कार्रवाई तेज
खबर खास, मालेरकोटला :
क्षेत्र में संगठित अपराध के खिलाए एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मालेरकोटला पुलिस ने संदौड़ और अमरगढ़ क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले विभिन्न गिरोहों से संबंधित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि जिला पुलिस ने निष्पक्ष चुनावों को यकीनी बनाने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम चुनावों के दौरान अमन-कानून को बनाए रखने के लिए अपनी कार्रवाई को तेज करते रहेंगे।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंस्पैक्टर सिकंदर सिंह के नेतृत्व डीएसपी मालेरकोटला गुरदेव सिंह की निगरानी में सिमरनजीत सिंह उर्फ काका, कुलविंदर सिंह उर्फ रवि अैर हरप्रीत सिंह उर्फ मुंदरी को संदौड़ से काबू किया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक हीरो स्पलैंछर समेत चार चोरी के मोटरसाईकिल बरामद किए गए हैं।
वहीं, एक दूसरे मामले में अमरगढ़ थाने के एसएचओ इंस्पैक्टर जतिंदरपाल ने मोहम्मद जमीन उर्फ राजा, मनरीत सिंह उर्फ राजू, जगसीर सिंह को गिरफ्तार किया जबकि इमरान खान उर्फ मुन्ना फरार है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों से एक गैस सिलेंडर, एक एलसीडी और लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मालेरकोटला और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदात में शामिल थे।एसएसपी खख ने कहा कि पुलिस टीम अन्य आपराधिक मामलों को लेकर उनकी संलिप्ता को साबित करने के लिए और जांच कर रहे हैं।
The post मालेरकोटला पुलिस ने विभिन्न गिरोहों के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.