Thursday , December 12 2024

लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग ने पंजाब में पांच जिलों के एसएसपी के तबादले के दिए आदेश

[ad_1]

चुनाव आयोग ने कई राज्यों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के भी किए तबादले
खबर खास, चंडीगढ़ :
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने आज पंजाब समेत चार राज्यों के डीएम, एसएसपी और एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह आदेश मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की बैठक के बाद जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक पंजाब के पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मालेरकोटला, बठिंडा के एसएसपी के तबादले के आदेश दिए हैं।

इन चार एसएसपी में से चार पीपीएस अधिकारियों  में जालंधर रूरल के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ और मालेरकोटला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख को आईपीएस कॉडर न हो ने के कारण बदला गया है जबकि एसएसपी बठिंडा हरमनबीर सिंह गिल को खडूर साहिब से कांग्रेस कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह डिंपा का भाई होने के कारण हटाया गया।
इसके अलावा चुनाव आयोग ने गुजरात राज्य के छोटा उदयपुर और अमदाबाद ग्रामीण के एसपी के तबादले के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही ओड़िशा के धेनकानल के डीएम, देओगढ़ और कट्‌टक ग्रामीण के एसपी के अलावा पश्चिमी बंगाल के पूर्बा मैदनीनीपुर, झारग्राम, पूरबा बरधामन और बीरभूम जिले के डीएम का नाम शामिल है।

यह रही आदेश की कॉपी

PN- 29

 

The post लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग ने पंजाब में पांच जिलों के एसएसपी के तबादले के दिए आदेश first appeared on Khabar Khaas.