Monday , May 13 2024

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब का शिकार हुए छह लोग, चार की मौत

रात में छह लोगों ने किया शराब का था सेवन, दो की हालत नाजुक
खबर खास, संगरूर :
पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा पेश आया है यहां के गांव गुजरां में जहां छह लोगों ने एक साथ शराब पी और सो गए। लेकिन उनमें से चार लोग सुबह उठे ही नहीं। इनमें से दो लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है है और उनका इलाज संगरूर के सिविल अस्पताल में जारी है।
मृतकों की पहचान भोला सिंह (50), निर्मल सिंह (42), जगजीत सिंह (30) और परहत सिंह उर्फ गुरजंट (42) के तौर पर हुई है। इनमें से जगतीत सिंह उर्फ जग्गी और परहत सिंह सगे भाई थे। यह सभी लोग स्थाई निवासी थे और मजदूरी करते थे। इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने दिड़बा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को शवगृह में रखवा दिया और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने गांव के किसी आदमी से 150 रुपए में शराब खरीदी और एक साथ बैठकर पी। बाद में यह सब अपने-अपने घरों पर सोने चले गए। सुबह जब वह नहीं जागे तो परिवार ने उन्हें उठाने की कोशिश की। बेसुध हालत में उन्हें डाक्टर के पास ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, इस पूरे मामले पर हुई मौतों की जांच के लिए डीसी संगरूर ने कमेटी गठित की है। एसडीएम दिड़बा राजेश शर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक में डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल, एसएचओ दिड़बा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और ईटीओ उत्पाद विभाग कमेटी के सदस्य है जिन्हें 72 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

The post पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब का शिकार हुए छह लोग, चार की मौत first appeared on Khabar Khaas.