Friday , May 3 2024

पल्लेदारों की समस्याओं के हल के लिए कमेटी गठित

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पल्लेदारों के आर्थिक विकास प्रति दृढता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अहम नेतृत्व में, पंजाब सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों का सक्रिय रूप से समाधान करने के लिए वचनबद्ध है क्योंकि यह गेहूं और धान के सीजन को सफलत बनाने में अहम भूमिका निभाते है। आज यहां मंत्रियों की समिति, जिसमें वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और सांजी पल्लेदार मजदूर यूनियन पंजाब में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक के दौरान एक कमेटी बनाने का अहम फैसला लिया गया। इस कमेटी में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वित्त एवं निर्माण विभाग, पल्लेदार यूनियन के प्रतिनिधियों एफ.स.आई के प्रतिनिधि एवं कानूनी विशेषज्ञ शामिल होंगे जो पल्लेदारों की समस्याओं की पहचान कर निर्धारित समय सीमा में उनका समाधान करेंगे। इस संबंधित सुझाव मंत्रियों की कमेटी के समक्ष पेश किए जाएगे।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा खाद्य, सिविल स्पलाई एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विकास गर्ग, खाद्य, सिविल स्पलाई आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के डायरैक्टर पुनीत गोयल और खाद्य, सिविल स्पलाई एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त डायरैक्टर डा. अंजुमन भास्कर एवं जी.एम. वित्त सर्वेश कुमार मौजूद रहे।

The post पल्लेदारों की समस्याओं के हल के लिए कमेटी गठित first appeared on Khabar Khaas.