IND vs ENG 5th Test Rohit Sharma Mistake Sarfaraz Khan : रोहित शर्मा कर बैठे बच्चों वाली गलती, सरफराज खान के बार-बार कहने पर भी नहीं लिया रिब्यू बाद में तो बहुत पछताया लेकिन अब किस काम का पछताना “जब चिड़िया चुग गयी खेत”, भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट के शुरुआती 2-3 घंटे काफी मजेदार रहे। ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव का जलवा दिखा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी भूल हो गई। दरअसल सरफराज खान रोहित शर्मा को मनाते रहे लेकिन फिर भी कप्तान ने एक भी उनकी नहीं सुनी।
IND vs ENG 5th Test Rohit Sharma Mistake Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले खेलने उतरी और उसकी शुरुआत भी ठीकठाक रही। लेकिन कुलदीप यादव ने जैसे ही दो विकेट झटके इंग्लैंड के बल्लेबाज बीट होने लगे। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन था। लंच के बाद भारत को तीसरा विकेट मिल सकता था लेकिन रोहित शर्मा से एक बड़ी चूक हो गई। सरफराज खान दरअसल रोहित शर्मा को बीच मैदान मनाते रहे लेकिन कप्तान ने उनकी एक भी नहीं सुनी।
Rohit Sharma Mistake Sarfaraz Khan, क्या था पूरा मामला?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि 27वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे जसप्रीत बुमराह और उनके सामने थे जो रूट। पहली गेंद पर जो रूट ने डीफेंड किया और शॉर्ट लेग पर करीब में ही फील्डिंग कर रहे सरफराज खान ने कैच पकड़ लिया। वह पूरी तरह श्योर थे कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी। इसलिए वह डीआरएस लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मनाते रहे। लेकिन कप्तान ने उनकी नहीं मानी।
Sarfaraz Khan was right, Zak Crawley edged it..!!#INDvENG #INDvsENG #INDvsENGTest#Sarfarazkhan pic.twitter.com/EXHvLxcGI3
— Ajmul Cap (@AjmulCap2) March 7, 2024
जब टाइमर बंद हुआ और अल्ट्रा एज दिखाया गया उसके बाद दिखा कि रूट का बल्ला लगा था। इसके बाद रोहित शर्मा निराशा जताते दिखे। अगर यहां रोहित डीआरएस ले लेते तो यह भारत के फेवर में जाता। यहां से भारत को तीसरी सफलता मिल सकती थी। मगर रोहित ने डीआरएस नहीं लिया और बराबर रोहित को मनाते दिखने वाले सरफराज खान भी निराश दिखे।
कुलदीप यादव ने दिलाई पहली सफलता
Catching game
point!
![]()
Follow the match
https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdHGPrTMVL
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
इंग्लैंड टीम इज्जत बचाने के लिए खेल रही मैच
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। भारत ने रांची में ही जीत के बाद सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी। अब धर्मशाला में भारत सीरीज 4-1 से कब्जाना चाहेगा। वहीं हैदराबाद टेस्ट में जीत के बाद जीत के लिए तरस रही अंग्रेज टीम यहां अपनी साफ बचाने के लिए सीरीज को 3-2 पर खत्म करना चाहेगी। धर्मशाला टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। क्रॉली और डकेट ने 64 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मगर यहां इंग्लैंड की टीम अलग अंदाज में खेलती दिखी और बैजबॉल कुछ शांत नजर आया।
The post IND Vs ENG 5th test : रोहित शर्मा कर बैठे बच्चों वाली गलती, सरफराज खान के बार-बार कहने पर भी नहीं लिया रिब्यू “था आउट “ first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.