Friday , May 3 2024

पंजाब विस : बजट सत्र के पांचवें दिन वड़िंग ने कहा, पंजाब में इन दिनों है डर का माहौल

कहा, मोहाली बना गैंगस्टरों का हब, लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू का भी उठाया मुद्दा
खबर खास, चडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पंजाब में इन दिनों डर का माहौल है और पूरे राज्य में गैंगस्टरों का बोलबाला हो गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोहाली गैंगस्टरों का हब बन गया है।
वड़िंग ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के मामले में खुद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा। जिसके बाद अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ। उसके बाद एसआईटी तो बनी लेकिन जांच की रफ्तार काफी धीमी है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों से लोग सहम चुके हैं और इस मामले को गंभीरता से लिया जाए।
सदन में अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, गनीव कौर और डा. सुखविंदर कुमार सुक्खी की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में ओले गिरने से हुए फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि ओले गिरने से फसलों और सब्जियों को नुकसान के साथ-साघ्थ किसानों और खेत मजदूरों को भी खासा नुकसान हुआ है। जिसपर पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब में ओलाबारी से फसलों के नुकसान के अनुमान लगाने के लिए सरकार की ओर से स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी।
इसपर विस स्पीकर ने कहा कि उनके हलके के एक पटवारी ने उन्हें उन लोगों को मुआवजा देने के लिए नाम भेज दिए हैं, जिनका नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने मंत्री से ऐसे मामलों में जांच करवाने की बात कही।
वहीं, कई विधायकों ने पंजाब में पोस्त की खेती शुरू करने की मांग भी की। विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने बताया कि मध्यप्रदेश में पोस्त की खेती हो रही है और हिमाचल खेती शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी साथ ही पंजाब को सिंथेटिक नशे से राहत मिलेगी। सेशन में विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सिंथेटिक ड्रग का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि क्या सरकार पोस्त की खेती शुरू करने पर विचार कर रही है तो खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां ने बताया कि सरकार इस तरह का कोई विचार नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यह भी एक नशा है।
बीते रोज को लेकर विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने स्पीकर से कहा कि वह कल के उनके व्यवहार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर की गई टिप्पणियां गलत हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह सदन में लोहे के संगल लेकर आए। उन्होंने कहा कि उनकी जरूरत आने वाले समय में आप विधायकों को पड़ेगी क्योंकि राज्य में जिस तरह के हालात हैं, इसपर सदन में बवाल शुरू हो गया जिसे स्पीकर ने शांत किया।
किडनी मरीजों को दिव्यांग श्रेणी में शामिल करने का उठा मुद्दा
सत्र शुरू होने से पहले किडनी मरीज को दिव्यांग की श्रेणी में शामिल करने का मुद्दा उठा। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि अभी तक यह बीमारी दिव्यांगता के क्रम में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और वह इसे खुद केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस बीमार को दिव्यांग सूची में रखने की मांग करेंगे।

The post पंजाब विस : बजट सत्र के पांचवें दिन वड़िंग ने कहा, पंजाब में इन दिनों है डर का माहौल first appeared on Khabar Khaas.