[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज पेश किये गए बजट में विधान सभा हलका आनंदपुर साहिब के अधीन आते गाँव अजोली से बेला-धियानी, भल्लड़ी से खेड़ा कलमोट के बीच सीधा सड़क संपर्क स्थापित करने के लिए दो पुलों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि आरक्षित रखी गई है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इन पुलों के निर्माण के लिए राशि आरक्षित रखने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्य के वित्त मंत्री का धन्यवाद किया है।
आज यहाँ जारी एक बयान में स. बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास से जहाँ आनंदपुर साहिब के हलके की रूपरेखा बदलेगी वहीं साथ ही सत्गुरू रविदास से सम्बन्धित ऐतिहासिक स्थान खुरालगढ़ के साथ भी सीधा संपर्क स्थापित हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से हिमाचल के टाहलीवाल क्षेत्र में काम करने वाले पंजाब निवासियों को भी लाभ मिलेगा और उनको अपने घर से कार्यस्थल तक पहुँचने के लिए भी नया वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से भनूपली से खेड़ा कलमोट तक जहाँ एक नया रास्ता बन जायेगा वहीं साथ ही बाढ़ के दिनों में इस इलाके की कनेक्टीवीटी बनी रहेगी और साथ ही जहाँ पहले खेड़ा कलमोट से भनूपली से कम से कम 1 घंटे का समय लगता था वहीं इन पुलों के निर्माण से रास्ता दस मिनट का रह जायेगा।
The post खेड़ा कलमोट से भल्लड़ी और बेला-धियानी से अजोली तक बनने वाले दो पुलों से आनंदपुर साहिब हलके की बदलेगी रूपरेखा : बैंस first appeared on Khabar Khaas.