[ad_1]
पिछले साल के मुकाबले कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए बजट 2024- 25 में 12.74 प्रतिशत बढ़ोतरी
कृषि के लिए मुफ़्त बिजली जारी रहेगी, बिजली सब्सिडी के लिए 9330 करोड़ रुपए का उपबंध; कृषि मंत्री द्वारा फ़सली विभिन्नता के लिए 575 करोड़ रुपए आरक्षित करने की सराहना
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पंजाब विधान सभा में आज वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किये बजट 2024-25 को विकासोन्मुखी और भावी करार देते हुये इसकी सराहना की है और भरोसा जताया है कि यह कृषि सैक्टर और संबद्ध क्षेत्र को और बढ़ावा देगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बजट में कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए 13,784 करोड़ रुपए रखे हैं, जोकि पिछले साल (12027. 70 करोड़ रुपए) के मुकाबले 12.74 प्रतिशत अधिक है।
कृषि मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कृषि ट्यूबवैलों के लिए मुफ़्त बिजली जारी रखने के लिए बिजली सब्सिडी के लिए 9330 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
राज्य के अन्नदाता की भलाई के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए स. खुड्डियां ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों को गेहूँ-धान के फ़सली चक्कर में से बाहर निकालने के लिए अलग-अलग फ़सली विभिन्नता स्कीमों के लिए 575 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी रखा है, जिससे कृषि को लाभदायक बनाने, ज़मीन की सेहत में सुधार के साथ-साथ भूजल के गिर रहे स्तर को रोकने में मदद मिलेगी।
स. खुड्डियां ने कहा कि कृषि विभिन्नता को उत्साहित करने और किसानों की आमदन को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ राज्य में फूड प्रोसेसिंग सैक्टर को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए एस. आई. डी. बी. आई. के साथ एक समझौता सहीबद्ध किया गया है। यह प्रोजैक्ट फ़लों और सब्जियों के प्रोसेसिंग यूनिट के लिए इंडविज़ूअल क्विक फ्रीजिंग, मोटे अनाज, दालों, अनाज और मसालों की प्रोसेसिंग के लिए केंद्र, सैंटर फार चिल्ली प्रोसेसिंग यूनिट, सैंटर फार आटोमेटिड बिवरेज, कलनरी सप्रैडस फीलिंग एंड पैकिंग यूनिट, टमैटो फोकसड फ्रूटस एंड वैजीटेबलस के लिए इंटीग्रेटिड प्रोडक्शन सैंटर के लिए स्थापित किये जा रहे हैं। पी. ए. जी. आर. ई. एक्स. सी. ओ. (प्रैगरेकसो) को मौजूदा वर्ष में प्रोजैक्ट शुरू करने के लिए 50 करोड़ रुपए भी प्रदान किये गए हैं।
नरमे की काश्त के लिए किसानों को उत्साहित करने और समय पर तकनीकी और सटीक जानकारी देने के लिए “मिशन उन्नत किसान“ शुरू करने के इलावा नरमे के बीजों पर लगभग 87,000 किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया भी करवाई गई।
उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार ने कृषि के सहायक धंधे पशु पालन से जुड़े किसानों तक वैटरनरी सेवाओं के नैटवर्क को और मज़बूत करने के लिए वित्तीय साल 2022- 23 और वित्तीय साल 2023- 24 के दौरान 326 वैटरनरी अफ़सर और 535 वैटरनरी इंस्पेक्टर भर्ती किये गए हैं। फाजिल्का के गाँव किल्लयां वाली में नया मछली पुंग फार्म स्थापित किया गया है। इसके साथ ही 3233 एकड़ क्षेत्र मछली पालन के अधीन लाया गया है। उन्होंने कहा कि रिवर रैंचिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 3 लाख मछली पुंग दरियाई पानी में छोड़ा गया है।
The post पंजाब में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विकासोन्मुखी बजट पेश किया गया : खुड्डियां first appeared on Khabar Khaas.