Thursday , December 12 2024

जम्मू के कुख्यात अपराधी पर मोहाली में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत

[ad_1]

खबर खास, मोहाली:
मोहाली के सेक्टर 67 स्थित सीपी माल के बाहर सोमवार को जम्मू के कुख्यात अपराधी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राजेश डोगरा उर्फ मोहन चीर के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक वह अपने दो दोस्तों के साथ मॉल घूमने आया था। जहां स्कॉपियो समेत दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मृतक के दोनों दोस्त मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक चार-पांच हमलावरों ने 32 बोर और 45 बोर की पिस्तौल से फायरिंग की। बताया जा रहा है कि 17-18 राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। पुलिस को शव के पास गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई है। मरने वाली की उम्र 45 से 50 साल बताई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की। जिले के एसएसपी डा.संदीप गर्ग और आईजी रोपड़ रेंज भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मॉल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
उल्लेखनीय है कि राजेश डोगरा के खिलाफ जम्मू के विभिन्न थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट भी लगाया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस पक्का डंगा, जम्मू सिटी, उधमपुर, गंग्याल, बाहु फोर्ट और घरोटा में सात आपराधिक मामले दर्ज किए गए। उसपर हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न आपराधिक मामलों में भी शामिल होने का आरोप है।

The post जम्मू के कुख्यात अपराधी पर मोहाली में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत first appeared on Khabar Khaas.