[ad_1]
पंजाब और हरियाणा में बारिश का नारंगी अलर्ट
खबर खास, चंडीगढ़ :
हिमाचल प्रदेश जहां की सियासत बीते कुछ दिनों से काफी गर्माई हुई है वहीं, मौसम ने मिजाज बदला है। यहां बीते 24 घंटों से कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है जबकि आठ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कुल्लू जिले में अटल सुरंग रोहतांग, लाहौल स्पीति के केलंग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में कई फीट तक ताजा बर्फबारी हुई है। जिसके चलते कुल्लू के सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सुबह से बारिश जारी है और तेज हवाओं और ओलाबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के 13जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है जबकि पंजाब के 17 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, बरनाला, संगरूर, लुधियाना, नवांशहर, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश के साथ-साथ ओलाबारी की संभावना बनी हुई है।
वहीं, हिमाचल में बीती शाम से ही मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी स्कूल कॉलेज आज बंद रखने के आदेश एसडीएम ने जारी किए। बीती रात चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। चंबा जिला में बारिश और बर्फबारी से कहर बरप गया है। जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर की ऊपरी चोटियों में बर्फबारी हुई है। इसके अलावा शेष जिला में भारी बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे धरवाला, दिनका घार, दुर्गेठी में भूस्खलन से बंद पड़ गया है। हांलाकि, सेवाओं को सुचारू करवाने के लिए विभागीय टीमें युद्ध स्तर पर डटी हुई हैं।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रदेशवासियों और पर्यटकों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। खासतौर पर कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति में हिमस्खलन होने की संभावना है।
The post हिमाचल में भारी बर्फबारी, पटरी से उतरी जिंदगी first appeared on Khabar Khaas.