[ad_1]
पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक आज
खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं जिसमें आगामी होने वाला बजट सत्र भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर भी अंतिम फैसला लिया जाएगा।
वहीं, इस बार चर्चा थी कि हरियाणा का बजट सत्र 20 फरवरी को शुरू हो चुका है और 23 मार्च को बजट पेश किया जाना है। तो इस लिहाज से पंजाब का बजट सत्र 26 और 27 फरवरी को होना तय माना जा रहा था। लेकिन सूत्रों की मानें तो पंजाब का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह में होना तय है। जबकि आज होने वाली बैठक में 4 मार्च को बजट सत्र शुरू करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और केबिनेट की सहमति के बाद उसपर मोहर लगेगी।
The post पंजाब का बजट सत्र चार मार्च से ! first appeared on Khabar Khaas.