[ad_1]
कांग्रेस के सांसद ने की पंजाब में इंटरनेट सेवाएं तुरंत बहाल करने की मांग
खबर खास, चंडीगढ़:
किसान आंदोलन के दौरान जहां हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित की गईं हैं तो वहीं, पंजाब में भी 16 फरवरी तक इंटरनेट सेवाओं को केंद्र सरकार की ओर से बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह खुलासा किया है फतेहगढ़ साहिब के कांग्रेस के सांसद डा. अमर सिंह का। उन्होंने बुधवार को इस संदर्भ में भारत सरकार की ओर से जारी आदेशों की कापी सार्वजनिक करते हुए इसका विरोध जताया। उन्होंने सरकार से पंजाब में इंटरनेट सेवाएं तुरंत बहाल करने की मांग भी की।सांसद ने बताया कि 13 फरवरी को जब किसानों ने फतेहगढ़ साहिब से हरियाणा की ओर कूच किया तो उन्हें वहां से कुछ लोगों ने संपर्क कर बताया कि इंटरनेट बंद हे जबकि कई जगह तो सेवाएं बंद थीं जबकि कहीं-कहीं चल रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि शायद तकनीकी खराबी होगी। लेकिन जब आज भी इंटरनेट सेवाएं नहीं चलीं तो उन्होंने केंद्र सरकार के संबंधित विभाग से राबता कायम किया। वहां से उन्हें पता चला कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, संगरूर और पटियाला के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं 12 फरवरी रात से 16 फरवरी रात तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब में इंटरनेट सेवाएं तुरंत चलाने की मांग करते हुए कहा कि जिन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं उन्हें तुरंत बहाल किया जाए और यदि ऐसा नहीं किया गया तो इन जिलों में भारत सरकार के खिलाफ अलग से मोर्चा खोल रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।
The post फतेहगढ़, पटियाला और संगरूर में 16 तक इंटरनेट सेवाएं बाधित first appeared on Khabar Khaas.