Saturday , May 11 2024

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? जानिए क्यों

IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक सवाल सिरदर्द की वजह बना हुआ है. पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव या फिर अक्षर पटेल में से किसे तीसरे स्पिनर के तौर पर जगह मिलेगी यह बात कोई नहीं जानता है. हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच से दो दिन पहले ही इस सवाल का जवाब दिया है. हरभजन सिंह का मानना है कि तीसरे स्पिनर के तौर पर प्राथमिकता कुलदीप यादव को मिलनी चाहिए, लेकिन बल्लेबाजी की काबिलियत के चलते टीम इंडिया अक्षर पटेल को ही मौका देगी.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

हरभजन सिंह का कहना है कि स्पिन फ्रेंडली विकेट होने के चलते टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का खेलना पूरी तरह से तय है. मसला सिर्फ इस बात पर है कि प्लेइंग 11 में तीसरे स्पिनर के तौर पर किसे मौका दिया जाएगा. हरभजन सिंह ने इसी बारे में बात करते हुए कहा, ”देखिए जिस तरह से रवींद्र जडेजा और अश्विन का खेला है आप तीसरे विकल्प के तौर पर स्पेशलिस्ट स्पिनर को ही रखना चाहेंगे.

कुलदीप यादव भारत के लिए अच्छा विकल्प लेकर आते हैं. लेकिन अक्षर पटेल का सिलेक्शन होना तय माना जा रहा है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतरीन है. आपको एक ऐसा विकल्प मिल रहा है जो कि नंबर 8 और 9 पर बेहतरीन खेल दिखाता है.”

कुलदीप यादव को मिलना चाहिए मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? जानिए क्यों
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? जानिए क्यों

हरभजन की नज़र में कुलदीप यादव ही प्लेइंग 11 का हिस्सा होने चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा, ”सिर्फ आपको बल्लेबाजी देखकर किसी का सिलेक्शन नहीं करना चाहिए. मुझे इस बात में कोई लॉजिक नज़र नहीं आता है. नंबर 9 पर आपको बल्लेबाजी के विकल्प की जरूरत नहीं होती है. मैं वेरिएशन के हिसाब के बात करता हूं तो मेरे लिए कुलदीप यादव से बेस्ट विकल्प कोई और हो ही नहीं सकता है. मेरी नज़र में कुलदीप यादव को हर हाल में मौका मिलना चाहिए.”

 Read Also: IND Vs ENG 1st test match: विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैच से कर ली छुट्टी, जानिए अब कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11