Thursday , December 12 2024

पंजाब : सरकारी नौकरी के पेपर में लड़की बनकर पेपर दे रहा था लड़का, सलवार कमीज पहनकर पहुंचा हॉल में

फरीदकोट. यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा केंद्र में एक लडक़ा लडक़ी बनकर पेपर देने आ गया. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी द्वारा कल विभिन्न पैरामेडिकल भर्तियों के तहत पेपर लिए जा रहे थे. इसी का एक सेंटर कोटकपूरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में बना था. यहां सेंटर में लड़की बन कर एक अन्य लडक़ी का पेपर दे रहे युवक को गिरफ्तार किया गया.

 बताया जाता है कि पेपर फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम निवासी परमजीत कौर पुत्री भजन लाल का था. लेकिन उसकी जगह जो पेपर देने आई उस लडक़ी पर संदेह होने पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह लड़की ही नहीं थी, बल्कि लडक़ा था. इस युवक की पहचान फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह के रूप में हुई. पेपर में बैठने के लिए फर्जी वोटर कार्ड आदि भी बनाया गया था. उक्त युवक को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानूनी तौर पर जानकारी लेकर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जबकि जिस लडक़ी के स्थान पर वह पेपर देने आया था उसका दाखिला कैंसिल कर दिया जाएगा. युवक इतना शातिर था कि उसे उसने नकली लंबे बाल से लेकर, सूट-सलवार और बिंदी-लिपस्टिक तक लगाई हुई थी. शक होने पर जब टीचर ने उससे पूछताछ की तो खुलासा हो गया.

एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि युवती की जगह पेपर देते पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वह जिस युवती की जगह पर पेपर देने आया था, उसका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा. आरोपी युवक खुद कितना पढ़ा-लिखा है, वह किसी लालच या अन्य कारण से एग्जाम देने आया और वह क्या काम करता है, इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.