Wednesday , September 18 2024

UNGA में युद्धविराम के प्रस्ताव पर भारत का क्या था स्टैंड |

[ad_1]

भारत ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में रखे प्रस्ताव की इजरायल-हमास संघर्ष में युद्धविराम के साथ सभी बंधकों की बिना शर्त दोनो रिहा करे इसके पक्ष में मतदान किया हैं।

193 सदस्यीय यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने मंगलवार को एक विशेष सत्र में मिस्र के द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को एडॉप्ट किया। जिस में 153 सदस्य देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया तो दूसरी तरफ 10 देशों ने प्रस्ताव के विपक्ष में वोट किया और 23 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

भारत ने तत्काल मानवीय युद्धविराम के प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। हालांकि, प्रस्ताव में हमास का नाम नहीं था। भारत अक्टूबर में महासभा में उस प्रस्ताव पर वोटिंग से अबसेंट रहा था, जिसमें इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल मानवीय युद्ध विराम और गाजा पट्टी में निर्बाध मानवीय पहुंच का आह्वान किया गया था।