[ad_1]
नए बन रहे मेडिकल कालेजों को शुरु करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज, गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार पंजाब निवासियों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जल्दी ही 100 और आम आदमी क्लीनिक समर्पित करेगी।
यहां स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई विभाग के कामकाज का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की कायाकल्प करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 664 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये हैं जहां 84 जरूरी दवाएँ और 40 से अधिक टैस्टों की सुविधा मुफ़्त मुहैया करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक राज्य में स्वास्थ्य देखभाल ढांचे को मज़बूत करने में वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों का अब तक 80 लाख से अधिक लोगों ने लाभ लिया है। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में नये बन रहे मेडिकल कालेजों को शुरु करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 सालों बाद राज्य में सिर्फ़ तीन मेडिकल कालेज खुले हैं। उन्होंने कहा कि अब आगामी एक साल में राज्य में पांच और मैडीकल कालेज खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में एक-एक मेडिकल कालेज राज्य के हरेक जिले में खुलेगा और यह यकीनी बनाया जायेगा कि आम आदमी इसका लाभ उठा सके। मान ने कहा कि इससे राज्य के विद्यार्थियों को मानक इलाज और डाक्टरी शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब को देश में मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
Related