Thursday , December 12 2024

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा फोटो सिनेमा अफ़सर तरुण राजपूत और निबंधकार अतीक-उर-रहमान को सेवानिवृत्ति पर गरिमापूर्ण विदाई

[ad_1]

चंडीगढ़, 30 नवंबर: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आज फोटो सिनेमा अफ़सर श्री तरूण राजपूत और निबंधकार श्री अतीक-उर-रहमान को उनकी सेवानिवृत्ति पर गरिमापूर्ण विदाई दी गई। दोनों कर्मचारी विभाग में करीब 35 साल अपनी सेवाएं निभाने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।

 

विदाई समारोह के दौरान ज्वाइंट डायरैक्टर स. रणदीप सिंह आहलूवालिया और स. प्रीत कंवल सिंह, डिप्टी डायरैक्टर स. इशविन्दर सिंह गरेवाल, स. मनविन्दर सिंह और स. गुरमीत सिंह खैहरा समेत अन्य अधिकारियों ने दोनों कर्मचारियों द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान निभाई गई शानदार सेवाओं के लिए उनकी सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान श्री तरूण राजपूत और श्री अतीक-उर-रहमान द्वारा दिखाई गई बेमिसाल सख़्त मेहनत, समर्पण भावना और लगन हमेशा उनके साथियों को पूरे जोश और साकारात्मक रवैये से अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगी और उनके द्वारा निभाई गई बेमिसाल सेवाओं को सदा याद रखा जाएगा।

 

विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति के बाद दोनों कर्मचारियों के बेहतर और सेहतमंद जीवन की कामना करते हुए कहा कि दोनों कर्मचारी अब अपना कीमती समय अपने परिवार के साथ बिताते हुए अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियां और बेहतर ढंग से निभा सकेंगे।

 

विभाग के स्टाफ ने फोटो सिनेमा अफ़सर श्री तरूण राजपूत और निबंधकार श्री अतीक-उर-रहमान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति हुए दोनों कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों के अलावा विभाग के आई.पी.आर.ओज़, ए.पी.आर.ओज़ और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।