Saturday , May 18 2024

बुमराह-सिराज की जादुई गेंदबाजी को लेकर कुलदीप यादव ने बतायी रहस्य्मयी बात

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी मैच जीते है, बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग और गेंदबाजी हर मोर्चे पर टीम इंडिया अपना शत प्रतिशत दे रही है। इसका ही नतीजा है कि टीम इंडिया को विश्व कप 2023 का प्रबल दांवेदार माना जा रहा है। इस विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनरों तक का दबदबा देखने को मिल रहा हैं। इसको लेकर अब टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की कहानी बताई है।

टीम की अच्छी गेंदबाजी को लेकर बोले कुलदीप

IND vs BAN 3rd ODI Chittagong: इस खिलाड़ी की जगह पर टीम इंडिया में कुलदीप यादव की हुई एंट्री, अब इस प्रकार होगी प्लेइंग 11 टीम

आईसीसी(ICC) से बातचीत करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि, “पहले पावरप्ले में अच्छी शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है। जसप्रित और सिराज ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।” कुलदीप ने भारतीय टीम के विजय अभियान का श्रेय टीम के तेज गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दिया। उनका मानना है कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में तेज गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण योगदान है।

जडेजा की गेंदबाजी को लेकर बोले कुलदीप

टीम के दूसरे स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी को लेकर कुलदीप यादव ने बताया कि, जडेजा न सिर्फ रन रोक रहे हैं बल्कि टीम को विकेट भी निकालकर दे रहे हैं और वो हमें अच्छी शुरुात देते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। बता दें, इस विश्व कप 2023 के दौरान रवींद्र जडेजा ने 4 मैचों में अभी तक 7 विकेट अपने नाम कर लिए है। एक तरह से विश्व कप में टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड है रवींद्र जडेजा। वो न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग में कमाल कर रहे हैं।

टीम इंडिया का विजय अभियान जारी

विश्व कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। अभी तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है। अब टीम का अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

 Read Also: IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 टीम, टीम में मैच विनर खिलाड़ी की होगी एंट्री