Saturday , May 18 2024

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदकर Points Table में टीम इंडिया ने लगायी छलांग, पाकिस्तान कोसो दूर, यहाँ देखें पॉइंट टेबल

ODI World Cup 2023: भारत ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबला हरा दिया है। भारत को इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी काफी फायदा मिला है। भारत ने विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम विराज है। भारत को विश्व कप के दोनों मैचों को एकतरफा जीत मिली है, इस कारण से भारत का नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हासिल की थी एकतरफा जीत

पाकिस्तान की टीम भी दोनों मैच जीत चुकी है। पाकिस्तान का भी नेट रन रेट काफी बेहतर है, इस कारण से वह प्वाइंट्स टेबल में भारत से आगे था, लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को पीछे कर दिया है। आज के मैच से पहले भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन अब भारत साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

भारत ने इस विश्व कप का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारत ने इस मैच को भी 41.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था। वहीं, आज भी भारत सिर्फ 35 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया है। इस कारण से भारत के नेट रन रेट में काफी इजाफा हुआ है।

14 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मैच

भारत का अगला मुकाबला हाईवोल्टेज होने वाला है। यह मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला है। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस वर्षों से इंतजार किया करते हैं। आखिरकार वह पल आ गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

भारत एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर विश्व कप में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश करेगी।

 Read Also: World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने धाराशाही किये कई दिग्गजों के रिकॉर्ड, देखें लिस्ट