Saturday , May 18 2024

Word Cup 2023 : “अगर भारत में वर्ल्ड कप न हो तो मैं…” बाबर आजम ने वर्ल्ड कप को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Word Cup 2023 :  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं लेकिन कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी की है। पाकिस्तान टीम के वीजा को सोमवार रात स्वीकृति मिल गई और टीम बुधवार को दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी। इससे पहले सिर्फ मोहम्मद नवाज और आगा सलमान ही भारत में खेले हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आ पाए थे।

बाबर ने रवानगी से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘हालांकि हम इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं, हम अधिक दबाव नहीं ले रहे। हमने अपनी तैयारी की है और हमने सुना है कि परिस्थितियां अन्य एशियाई देशों जैसी ही होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘इस बार कप्तान के रूप में ट्रैवल करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, उम्मीद करता हूं कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे।’ खेल के टॉप बल्लेबाजों में शामिल आजम से आईसीसी की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में काफी रन बनाने की उम्मीद है। पाकिस्तानी कप्तान भी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले को लेकर उत्सुक हैं।

बाबर ने कहा, ‘मैं अहमदाबाद में खेलने को लेकर रोमांचित हूं क्योंकि स्टेडियम खचाखच भरा होगा। मैं अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने की बेस्ट कोशिश करूंगा। मैं अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को लेकर चिंतित नहीं हूं, मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं जो भी करूं उससे टीम को नतीजों में मदद मिले।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई दौरा होने वाला होता है तो मैं उसका प्लान बनाने में कुछ समय लगाता हूं। मैं विरोधी टीम को देखते हुए तैयारी करता हूं। मैं अपने लिए लक्ष्य तय करने की कोशिश करता हूं और मैदान पर अपना शत प्रतिशत देता हूं।’

पाकिस्तान को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटी जिसे भारत ने जीता। टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इस टूर्नामेंट में चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं जबकि टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में समस्याएं हैं। बाबर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत पर जोर दिया जिसमें फखर जमां और शादाब खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जो एशिया कप में प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

 Read Also: ODI World Cup Winners List: वर्ल्डकप की विनर लिस्ट में ये टीम है टॉप पर, तो किसी का अभी तक नहीं खुला खाता, यहाँ देखें वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम की लिस्ट

The post Word Cup 2023 : “अगर भारत में वर्ल्ड कप न हो तो मैं…” बाबर आजम ने वर्ल्ड कप को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.