आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जायेंगे अमित शाह, चुनावी रणनीतियों पर हो सकती है बड़ी बैठक

रायपुर। इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। अब अपने अपने क्षेत्रों में उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में लग गए हैं।

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय नेताओं का दौरा जारी है।इसी मौके पर एक बार फिर आज यानी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

पिछले 30 दिन में अमित शाह आज तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आज पार्टी के बड़े नेताओं के साथ हाई लेवल बैठक हो सकती है।