Friday , April 26 2024

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते श्रमिक की मौत,मुआवज़े की माँग कर रहे ग्रामीणों का फैक्ट्री गेट पर धरना

काशीपुर के महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्सप्राइड में श्रमिक की मौत के बाद हुआ हंगामा ,परिजनों ने शव को गेट पर रखकर प्रदर्शन किया।

बता दें बाबूराम निवासी कल्याणपुर पिछले 15 वर्षों से मैक्सप्राईड फैक्ट्री में कार्यरत थे बीती 3 सितंबर को अचानक बॉलर से एसिड इनके ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गए फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा आनन-फानन में इन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया वहां से तबियत बिगड़ने पर इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान आज इनकी मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद परिजनों ने शव को फैक्टरी के गेट के आगे रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया परिजनों का कहना है कि मृतक के 5 बच्चे हैं जिसमें से सिर्फ एक की शादी हुई है बाकी बच्चों के पालन पोषण के लिए वह मुआवजे की मांग कर रहे हैं वहीं उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधकों पर भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा फैक्ट्री के अंदर सेफ्टी को लेकर कुछ खासे प्रबंधक नहीं थे जिसके चलते बाबूराम के ऊपर एसिड गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई।

वहीं काशीपुर सीओ वंदना वर्मा मामले को शांत कराने में लगी हुई है उनका कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा इस पूरे मामले पर वार्ता की जा रही है जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।